मुनीष सूद। जयसिंहपुर
आलमपुर-हारसीपत्तन सड़क मार्ग पर जयसिंहपुर में जानकीनाथ मंदिर के पास सड़क की खस्ताहालत को न सुधारने को लेकर इस सड़क के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी डिवीजन जयसिंहपुर के अधिकारी को फूल देकर सम्मानित किया। वीरवार को यह ग्रामीण पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को इस सड़क की तरफ ध्यान न देने के लिए सम्मानित करने आए थे, लेकिन एक्सईएन के फील्ड में होने के चलते ग्रामीणों ने कार्यालय में मौजूद सुरिंटेंडेंट को ही काले फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित कर डाला।
ग्रामीणों को वहां पहुंचे देख अधिकारी हक्के-बक्के रह गए और बगले झांकने लगे। ग्रामीणों के साथ आई महिला रंजना, सुनीता व अनिता का कहना था कि जानकीनाथ मंदिर से आगे जयसिंहपुर की तरफ सड़क के हिस्से की हालत खस्ता है लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उसी सड़क के किनारे रहने वाले कमल राणा ने बताया कि जानकीनाथ मंदिर के पास सड़क के हिस्से पर 3 महीने पहले विभाग ने मिट्टी व रोड़ी डाली थी, लेकिन उसके बाद सड़क की तरफ ध्यान नहीं दिया।
सड़क से उडऩे वाली धूल से आसपास के घरों के लोगों व दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है। सड़क से उछलते पत्थरों से एक युवक घायल हो चुका है तो एक दुकान का शीशा भी टूट गया है। कमल राणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के एक्सईइन जयसिंहपुर रेस्ट हाउस में पिछले तीन माह से रह रहे हैं, लेकिन जयसिंहपुर के आसपास की सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इसीलिए आज वे लोग गांधीगिरी दिखाते हुए पीडब्ल्यूडी जयसिंहपुर के एक्सईएन को सम्मानित करने आए थे, लेकिन उनके यहां न मौजूद होने पर काले फूल देकर कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट को सम्मानित किया गया।
उधर कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट जनक चंद कौंडल ने बताया कि ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की समस्या की जानकारी अधिकारियों तक पहुंच दी जाएगी।