मुनीश सूद। जयसिंहपुर
उपमंडल मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर हलेड़ के पास मुख्य मार्ग पर एक स्कूटी और इनोवा गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जयसिंहपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंबी के घघराड़ गांव का विजय दोपहर करीब 2 बजे अपनी स्कूटी पर आ रहा था कि हारसी की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी से उसके टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी जगह-जगह से टूट कर बिखर गई, तो वहीं इनोवा गाड़ी का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोग आवाज सुनकर सड़क पर पहुंचे और घायल विजय को उठाया व 108 को फोन पर सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाई और आपस में समझौता कर लिया।