नेक सिंह ठाकुर। साहो
साहो के लोगों को अब खेतों की सिंचाई की चिंता नहीं सताएगी। बरसों बाद क्षतिग्रस्त नहर को किसानों की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग ने तैयार कर दिया है, जिसे शनिवार को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लोगों की सुविधा के लिए चालू कर दिया गया है।
बताते चलें कि इस नहर से करीब 63 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन सिंचित होगी। वर्षों पूर्व यह नहर भू-स्खलन के कारण जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसके कारण किसानों की नकदी फसलों और फूलों की खेती के लिए बागवानों को नर्सरी तैयार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने अपनी मांग को प्रदेश सरकार व विभाग के समक्ष रखा।
विभाग ने तुरंत पैसे स्वीकृत कर नहर की मरम्मत का कार्य शुरू किया जिस कार्य को पूरा करके शनिवार को साहो के लोगों के लिए तैयार कर दिया गया है। नहर के चालू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।