जम्मू : जम्मू- कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने रियासी जिले में 17 साल की लड़की का कथित रूप से अपहरण करने एवं उससे बलात्कार करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) 23 अगस्त को नाबालिग लड़की को दिल्ली से वापस कटरा लेकर आई।
वह कटरा की रहने वाली है। इससे पहले एसआईटी ने बिहार के रहने वाले आरोपी नईमुद्दीन अंसारी को काफी तलाश के बाद गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल कटरा थाने में इस नाबालिग लड़की के अपहरण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और बाद में इस मामले को अपराध शाखा को सौंपा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि 14 फरवरी को इस मामले को हाथ में लेने के बाद एसआईटी बनाई गई और कई छापों के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं लड़की को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि यहां अदालत में आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है। लड़की को उसके कानूनी अभिभावक को सौंपा गया है।