हिमाचल दस्तक। जंजैहली
विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत पंजाई में कार्यरत पंचायत सचिव भादर सिंह पर 23 सितंबर को हुए जानलेवा हमले की पंचायत सचिव संघ सराज कड़ी निंदा करता है।
पंचायत सचिव संघ सराज के प्रमुख इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कुछ वर्ष पहले बालीचौकी से एक पंचायत सचिव भूमे राम संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी सहित लापता हुआ था। इसकी लाश काफी दिनों बाद पंडोह डैम में मिली थी, परंतु गाड़ी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस केस की आज तक कोई जांच नहीं हो पाई है, जो एक चिंताजनक विषय है।
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव वर्तमान में कार्य के अत्यधिक बोझ से ऐसे ही परेशान हैं। ऊपर से आजकल पंचायत चुनावों के कार्य का अतिरिक्त बोझ है। ऐसे समय में असामाजिक तत्वों का ऐसी घटनाओं को अंजाम देना बेहद चिंताजनक है। यदि इस केस की भी जांच नहीं होती है तो पंचायत सचिव संघ को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।