हिमाचल दस्तक। कुल्लू : जिला कुल्लू के ढालपुर मैदानों में लगी अस्थाई दुकानों पर नगर परिषद ने अपना कड़ा रुख अपना कर जेसीबी चलाई। व्यापारी ढालपुर मैदान को खाली करने के लिए बिलकुल भी तैयार नही थे जिस कारण नगर परिषद को दुकानों पर मजबूरन जेसीबी चलानी पड़ी। जी हां, नगर परिषद कुल्लू द्वारा मंगलवार को अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समाप्त होने के बाद ढालपुर मैदान में व्यापारियों को अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए दीपावली तक का समय दिया था, परंतु दीपावली खत्म होने के बाद भी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को मैदानों से हटाने के तैयार नही थे। वहीं, अस्थाई दुकानों को लगाए रखने की समय सीमा खत्म हो चुकी थी। जिस कारण नगर परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी का उपयोग करके मैदान खाली करना पड़ा। ताकि जल्द से जल्द ढालपुर मैदान को खाली किया जा सके। वहीं इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मंगलवार सुबह दो जेसीबी को ढालपुर मैदान लाया गया और उनकी सहायता से व्यापारियों द्वारा तैयार किए गए अस्थाई दुकानों को उखाड़ा गया। वहीं, इस दौरान कुछ दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया। नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि दिवाली के बाद भी दुकानें हटाने के लिए कई बार दुकानदारों से आग्रह किया गया था। लेकिन वह अपनी दुकानें हटाने को तैयार नहीं हुए ऐसे में ढालपुर मैदान को खाली करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया और कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया है। जल्द ही सारा ढालपुर मैदान खाली करवा दिया जाएगा।