मुंबई: घाटकोपर में एक ज्वैलरी स्टोर के मालिकों को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ग्राहकों से 300 करोड़ रुपए की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दो भाई, जएश रसिकलाल शाह (55) और नीलेश रसिकलाल शाह (53) यहां रसिकलाल संकलचंद ज्वैलरी शोरूम चलाते थे। उन्होंने जमा योजनाओं पर ग्राहकों को अच्छी आमदनी देने का कथित तौर पर वादा किया था। अधिकारी ने बताया कि बीते महीनों में कई लोगों ने उनकी चिटफंड योजनाओं में ढेर सारा धन निवेश किया। ग्राहकों ने 28 अक्टूबर को देखा कि स्टोर बंद है। उन्हें अपने साथ धोखा होने का अहसास हुआ।
ग्राहकों ने पंत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में यह मामला आर्थिक अपराध शाखा के हाथ में आ गया। मामले की जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भाई हैं। ज्वेलरी स्टोर के कुछ कर्मचारियों ने पिछले हफ्ते ङ्घामिक आयोग में शिकायत की थी कि उन्हें छह महीने से पगार नहीं दी गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) और एमपीआईडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।