सोहन लाल शर्मा। झंडूता
ग्राम पंचायत झंडूता के गांव वांडा में नाबार्ड की सहायता से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा झंडूता ने वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर को संबोधित करते हुए सहायक प्रबंधक नितेश धूलिया ने बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बैंक द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर इस्तेमाल करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाएं व अपना बैंक खुद चलाएं। इसके साथ ही उन्होंने बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने लोगों से अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। उपस्थित जनसमूह को हिम पैसा, एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोनपे आदि विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लेनदेन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल फोन पर अनधिकृत ऐप्स से बचने की जानकारी भी दी। इस शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।
Discussion about this post