टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ख़ास ऑफर लेकर आया है इस ऑफर का नाम है जियो धन धना धन ऑफर , जिसके तहत ग्राहकों को DISNEY+ HOTSTAR VIP की 399 रुपए कीमत वाली सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रही है। इस ऑफर को ये जियो के 499 रुपए वाले प्लान के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने आईपीएल को ध्यान में रखते हुए ये ख़ास ऑफर पेश किया है। इस प्लान के लिए प्रीपेड ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जानें इस प्लान में आपको और क्या फायदे मिलेंगे।
जियो के प्रीपेड ग्राहकों (Pre-Paid Plan) से इस प्लान के साथ कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड क्रिकेट कवरेज मिलेगा। प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को किसी तरह की कॉलिंग फैसिलिटी नहीं दी जा रही है। तीन महीने के 777 रुपए वाले जियो प्लान के साथ भी ग्राहकों को एक साल के लिए DISNEY+ HOTSTAR VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वहीं, जियो के 777 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा यानी कुल 131 जीबी डाटा उपलब्ध होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। जियो ने इसके अलावा 2,599 रुपए का एक क्रिकेट स्पेशल प्लान भी पेश किया है। इसकी वैलिडिटी 12 महीने की है। इसमें यूजर्स को कुल 720 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
रिलायंस जियो एक साल के क्रिकेट स्पेशल प्लान के साथ भी एक साल का DISNEY+ HOTSTAR VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही जियो ने 612, 1004, 1206, 1208 रुपये के डाटा एड ऑन पैक्स भी पेश किए हैं। इनमें उपभोक्ताओं को 72 जीबी से लेकर 240 जीबी तक डाटा मिलेगा। इनमें से 612 रुपये वाले प्लान में 6000 नॉन जियो मिनट्स की कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि, बाकी प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है।
मेटा : जियो के प्रीपेड ग्राहकों (Pre-Paid Plan) से इस प्लान के साथ कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड क्रिकेट कवरेज मिलेगा। प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।