अमीर बेदी। पालमपुर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ सरंचना अभियान को लेकर मतदान कंेद्र चिम्बलहार 35 की बैठक बूथ अध्यक्ष रमेश चंद भट्ट की अध्यक्षता में चिम्बलहार में हुई। बैठक में बूथ अध्यक्ष रमेश भट्ट ने निजी कारणों के चलते किसी और अध्यक्ष बनाने का आग्रह किया। इसके बाद सर्वसम्मति से सूबेदार मेजर जोबन सिंह को चिम्बलहार मतदान कंेद्र का अध्यक्ष चुना गया। बूथ की कार्यकारिणी के गठन का अधिकार नवनियुक्त अध्यक्ष को दिया गया। वोटर लिस्ट के आधार पेज नंबर 1 की काली दास, पेज नंबर 2 की धर्म चंद भट्ट, पेज नंबर 3 की सूबेदार किशोरी लाल, पेज नंबर 4 की कमलेश कुमार, पेज नंबर 5 की शोभा पुरी, पेज नंबर 6 की सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, पेज नंबर 7 की प्रवीन कुमार (पूर्व विधायक), पेज नंबर 8 की सूबेदार जोबन सिंह, पेज नंबर 9 की रणबीर सिंह, पेज नंबर 10 की ओंकार चंद, पेज नंबर 11 की इंजीनियर रमेश चंद कौंडल, पेज नंबर 12 की राजेंद्र भट्ट, पेज नंबर 13 की बनीता मैहता व पेज नंबर 14 की सतीश सोनी को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमें वैश्विक महामारी कोरोना से स्वयं का बचाव करते हुए इस संकट का डटकर मुकाबला करना है। बैठक में चिम्बलहार के बूथ पालक एवं स्थानीय पंचायत के प्रधान संजय कुमार, वीएलए राजेंद्र कुमार, ग्राम केंद्र प्रभारी उपप्रधान कमल कुमार व विकास मुन्ना ने भी भाग लिया।