अमित सूद। जोगिंद्रनगर
भराड़ू पंचायत के हार कुम्हारडा हरिजन बस्ती भोरा पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से अपनी सड़क के पक्का होने की राह देख रही है। जानकारी के अनुसार 23/8/1996 को इस सड़क के निर्माण के लिए सांसद निधि से 90000 रुपये से सोलिंग व ग्रेडिंग का कार्य किया गया था।
वहीं वर्ष 2008-17 में इसे एससी प्लान हेड में डाला गया व इस सड़क के निर्माण के लिए 65 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए, जिसकी पहली किस्त 13.50 लाख रुपये विभाग द्वारा जारी की गई, परंतु इतना कुछ होने के बावजूद आज दिन तक इस सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया।
गांव के लोगों का कहना है कि वे इस बारे में विभाग के अधिकारियों व नेताओं के पास कई बार गए, परंतु सभी के द्वारा उन्हें आश्वासन ही दिए गए।
भराड़ू पंचायत के उपप्रधान रविंद्र कुमार ने बताया कि 2 महीने पहले ठेकेदार द्वारा इस सड़क की ग्रेडिंग करवाई गई थी, जिसके चलते अब आवाजाही में लोगों को खासा परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की विभाग से मांग है कि इस सड़क के निर्माण को जल्द शुरू किया जाए अन्यथा गांव वाले विवश होकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर इस सड़क के निर्माण बारे अपनी मांग रखेंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलबीर ठाकुर ने बताया कि इस सड़क के सोलिंग, डंगे व पुलिया के टेंडर कॉल किए गए हैं, जो कि 7 अक्तूबर को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद टेंडर अवार्ड कर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।