अमित सूद। जोगिंद्रनगर
राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के 2 छात्रों अश्मित व पंकज ने लंबी कूद में स्वर्ण व रजत पदक हासिल कर क्षेत्र व पाठशाला का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश ओपन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा गत दिनों धर्मशाला में राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के 2 छात्रों ने स्वर्ण व रजत पदक जीता।
गौरतलब है कि पाठशाला के छात्र अश्मित ने अंडर-19 आयु वर्ग में लंबी कूद में रजत पदक व पूर्व छात्र पंकज ने अंडर-20 वर्ग में लंबी कूद में ही 5.86 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर ने बच्चों, उनके अभिभावकों व डीपीई विक्रम ठाकुर और प्रीति रमन जमवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।