जोगिंदरनगर : अमित सूद
जोगिंद्रनगर एसडीएम विशाल शर्मा ने गरीबों की सहायाता करने के लिए एक पहल की है। मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अब गरीब लड़की की शादी में प्रशासन टैंट का समान मुफत उपलब्ध करवाएगा। जिसके लिये प्रशासन के भंडार में सारा सामान पहुंच गया है। मेले से बचत कर इस अनूठी सहायता में प्रशासन ने ये तीन लाख की राशि का खर्चा किया है। जानकारी के अनुसार के शादी में इस्तेमाल होने वाला सामान जिसमें शामयानें, कुर्सीयां, टेबल, कनातें, वैडिंग चेयर, सहित मेटिंग, बिस्तरे अब प्रशासन के पास उपलब्ध है। वहीं प्रशासन ने इस काम के लिये एक कमेटी का गठन भी किया है जो ये जांच करेगा कि परिवार के हालात कैसे हैं तो उसके बाद ही ये सामान दिया जाएगा। वहीं बताया गया कि बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगा।