अमित सूद। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस ने वीरवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राकेश धरवाल के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल को एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी की लड़ाई में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रदेश की जनता द्वारा जो फंड दिया गया था, उस पैसे पर जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसको लेकर जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग करती है। साथ में मांग करती है कि इस भ्रष्टाचार की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए।
जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस ने डीजल व पेट्रोल की कीमत बढ़ाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए। जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस ने कहा कि पूर्वी लेह-लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने घुसपैठ करके हमारी जमीन में जो कब्जा किया है, उस पर प्रधानमंत्री अपना रुख स्पस्ट करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम विकास है तथा आजादी के बाद देश में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उसमें कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों, मजदूरों समेत समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास करवाया है।
आज प्रदेश को खुशहाली तक पहुंचाने का श्रेय वीरभद्र सिंह व केंद्र की युपीए सरकार को जाता है। इससे पहले जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस ने गांधी वाटिका जोगिंद्रनगर में शांति के साथ देश व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस अवसर पर जोगिंद्रनगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता कपूर, सुमन, इंदु, रविंद्र पाल ठाकुर, गुरशरण परमार, रमन बहल, प्यार चंद, रविंद्र सिंह, खेम चंद, पान सिंह, काली दास, दीवान, राकेश, मुकेश, उमेश, मनोज सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।