अमित सूद। जोगिंद्रनगर
आज पूरे भारत में कोरोना महामारी ने अपना आतंकी रूप दिखा दिया है जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़ों तक को अपना शिकार बना दिया है। इंसान चाहे जितना भी भेदभाव कर ले परंतु कोरोना महामारी भेदभाव न करते हुए दिन-प्रतिदिन हर आदमी को अपनी चपेट में ले रही है। अभी हाल ही में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं तथा उनके संपर्क में आए हुए सभी व्यक्तियों के रैंडम सैंपलिंग टेस्ट किए जा रहे हैं।
पिछले दिनों विधायक प्रकाश राणा भी उनके संपर्क में आए थे। शुक्रवार को जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा का कोविड-19 के तहत रैंडम सैंपलिंग टेस्ट किया गया। उनके स्टाफ के 4 अन्य व्यक्तियों का भी रैंडम सैंपलिंग टेस्ट लिया गया। इस अवसर पर सैंपल कलेक्शन टीम में स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन, डॉक्टर पियूष, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, एमपीडब्ल्यू कमल मोहन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलाप चंद उपस्थित रहे।