अमित सूद /जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा कुशल प्रशासन के लिए चयनित हुए हैं । पूरे देश में जोगिंद्रनगर विधानसभा के विधायक प्रकाश राणा को यह इनाम मिला है,जिसके लिए वे प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विधायक प्रकाश राणा द्वारा आज जोगिंदर नगर क्षेत्र की सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास करवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की समूची जनता में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के लिए स्वर्णिम समय आया है, जब जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा दोनों द्वारा मिलकर जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिसका प्रमाण विस क्षेत्र जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में जल शक्ति डिवीजन, भड़ोल में आईटीआई, सिविल अस्पताल, बस परिवहन का डिपो, उप तहसील मकरिडी सहित अनेकों कार्य शामिल हैं, जो उनके द्वारा करवाए गए हैं। जिसके लिए विसक्षेत्र की समस्त जनता विधायक प्रकाश राणा एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उम्मीद करती है कि विधायक प्रकाश राणा इसी तरह से आने वाले समय में भी जोगिंदर नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं आने देंगें।