अमित सूद। जोगिंद्रनगर
नगर परिषद जोगिंद्रनगर के वार्ड नंबर-4 में स्थापित बिजली के खंभे में सोमवार रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि तकरीबन 40 मिनट तक लगी इस आग में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार रात 11:30 बजे वार्ड नंबर-4 में तेज बारिश के चलते पानी बिजली की तारों में चला गया जिसके कारण वहां स्थापित बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कुछ लोगों ने बताया कि इस दौरान बिजली की वोल्टेज बढ़ गई व कई घरों के बल्ब एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जल गया।
स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से बस्सी पावर हाउस से लाइट बंद करवा कर इस आग पर काबू पाया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के खंभे में आग शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है व जल्द ही सुचारू रूप से लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।