नई दिल्ली। दिल्ली में 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पाए चार दोषियों के खिलाफ हाल ही में मृत्यु वारंट जारी करने वाले सत्र न्यायाधीश का स्थानांतरण कर दिया गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का स्थानांतरण एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर उच्चतम न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है।