एजेंसी। नई दिल्ली
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया, कोविड-19 की जांच वह संक्रमित पाए गए हैं। सिंधिया में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसके
बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पात्रा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में घर लौटने की जानकारी दी। भाजपा प्रवक्ता ने लिखा, आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल पर मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं। संपूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा। आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत प्रणाम।