हिमाचल दस्तक। चंबा
बर्फबारी के चलते बंद पड़े अत्यंत दुर्गम जनजातीय क्षेत्र किलाड़ से बैरागढ़ वाया साच पास को कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस मार्ग को खुलवाने में एक्सईन हर्षपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बता दें कि जिले के अत्यंत दुर्गम जनजातीय क्षेत्र पांगी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ तक चंबा से वाया साच होकर जाने वाला एक मात्र रास्ता बर्फबारी के चलते बंद पड़ गया था, जिसकी वजह से पांगी के लिए जाने वालों को वाया जेएंडके गुलाबगढ़ होकर जाना पड़ रहा था। लेकिन, अब जब इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने खोल दिया है, तो जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस मार्ग के बहाल होने से जहां लोगों का अतिरिक्त समय बचेगा तो वहीं अपनी जिले की सीमाओं से होते हुए ही लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। अन्यथा बर्फ के चलते किलाड़-बैरागढ़ वाया साच पास मार्ग बंद हो के कारण जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को वाया जेएंडके से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़़ रहा था।
Discussion about this post