जादूगर एसके शर्मा ने किया लोगों का मनोरंजन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा: बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत हाऊसिंग बोर्ड फेस-2 स्थित प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर में सात दिवसीय काली मां की पूजा का समापन हो गया। पूर्जा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ आयोजकों ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में विशेषतौर पर रेजिडेंस वेल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव बस्सी उपस्थित हुए।
जानकारी देते हुए कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमंतो राय राजू व उपाध्यक्ष धूम सिंह राणा ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से हर वर्ष सात दिवसीय पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए कुकिंग प्रतियोगिता, शंख बजाने की प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें बंगाली समाज के साथ साथ स्थानीय लोग बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मशहूर जादूगर एसके शर्मा ने उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन भी किया। वहीं पंजाबी गायक परमिंद्र सिंह लुधियाना, राकेश कुमार अमृतसर, हरविंद्र धवन ने मां की भेंटों का गुणगान कर लोगों को झूमने पर विवश का दिया। इस मौके पर रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी के पूर्व अध्यक्ष संजीव बस्सी के साथ अध्यक्ष सुमंतो राय, पूर्व अध्यक्ष शिवू प्रसाद डे, धूम सिंह राणा, दलीप जाना, सुरजीत माना, सुवीर अधिकारी, दीपक चटर्जी, पप्पू प्रसाद, रवि कुमार, चंद्रशेखर, शिव प्रसाद, गुलशन मैहता समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।