रमेश शर्मा । रामपुर बुशहर
झाकड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत एक गांव में एक कलयुगी बाप ने अपनी पांच साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया। शुक्रवार को डीएसपी रामपुर ने पुलिस स्टेशन रामपुर की महिला पुलिस हेड कांस्टेबल रंजना को अपने कार्यालय में बुलाकर कहा कि उन्हें अज्ञात सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि एक गांव में एक बच्ची जिसकी उम्र 5 से 6 वर्ष है, के साथ काफी लंबे समय से उसका बाप शारिरिक संबंध बनाए हुए है। मामले की सच्चाई जानने के लिए रंजना ने उस गांव की वार्ड मेंबर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सहयोग मांगा। रंजना की शिकायत पर झाकड़ी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 376 और 4 पोस्को एक्ट के मामला दर्ज कर बच्ची को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया। मामले की जांच एएस आईबीर सिंह को सौंपी गई है। आरोपी बाप की तालाश जारी है।