विजय शर्मा / सुंदरनगर
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कंगना राणावत के पक्ष में खड़ा है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का कहना है कि मुंबई बाबा साहब की चैत्य भूमि है उसी स्थल पर महाराष्ट्र सरकार ने ये बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की I बाबा साहब ने हमेशा शोषित वर्ग के लिए कार्य किया, जिसमें महिलाएं प्रमुख हैं, उसी स्थल पर महिला के खिलाफ बहुत ही निंदनीय कार्य किया गया इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है I कांग्रेस व उसकी सहयोगी सरकारें हमेशा रजवाड़ा शाही मानसिकता से चलती है इसी का परिणाम है कि उन्होंने शोषित वर्ग को हमेशा उनके अधिकारों से वंचित रखा चाहे वह बाबा साहब अंबेडकर खुद थे, चाहे व सारा वर्ग जिनके लिए बाबा साहब अंबेडकर ने अपना सारा जीवन लगाया।
उन्होंने कहा कि कंगना राणावत के घर को तोड़ना कांग्रेस व उसके सहयोगी सरकारों के, चाल ,चरित्र और चेहरे को बेनकाब करता है यह बताता है कि इनकी सरकारें अपने विरुद्ध आवाज को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है I आज समाज को यह सोचना होगा की इन्होने अपने विरोध की आवाज को दबाने के लिए कैसे कैसे कृत्य किए होंगे जो समाज के सामने नहीं आये और विरोधियों को दबाने के लिए उन्होंने कैसे-कैसे धनबल का प्रयोग किया होगा I कंगना राणावत के घर पर बुलडोजर चलाया है यह असल में महाराष्ट्र सरकार के नीव पर चला है, और वह समय जल्दी आएगा जब इस सरकार को जनता करारा जवाब देगी I
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा यह मांग करती है, कंगना राणावत के जो भी क्षति हुई है उसकी भरपाई महाराष्ट्र सरकार करें वह इस कृत्य के लिए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाए। इसी क्रम को जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा सभी समाजिक अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों से आवाहन करता है कि कंगना के पक्ष में वह महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपने अपने तरीके से विरोध दर्ज करवाएं ।