हिमाचल दस्तक। धर्मशाला
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अब सूचना के अधिकार (आरटीआई) के दायरे में आ गया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। अब बैंक से कोई भी , किसी भी तरह की जानकारी आरटीआई के तहत हासिल कर सकेगा। बैंक की ओर से इसके लिए पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर और सहायक पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
धर्मशाला से मैनेजिंग डायरेक्टर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लोन एंड डेवेल्पमेंट), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इस्टेब्लिशमेंट), सीनियर मोस्ट ग्रेड-1 ऑफिसर (लोन एंड डेवेल्पमेंट सेक्शन), इस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर इस बारे में जानकारी देंगे।
नूरपूर, आलमपुर, हमीरपुर, अंब, बैजनाथ, बंजार, इंदौरा, गलोड़, देहरा, कांगड़ा, कुल्लू, नगरोटा बगवां, पालमपुर, समीरपुर, ऊना, आनी, बाथू और डाडासीबा से असिस्टेंट जनरल मैनेजर को पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बैंक की सभी ब्रांचों के मैनेजर और इंचार्ज को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है।