दिनेश कुमार। करसोग
द सीडी को-ऑपरेटिव सोसाइटी मुख्यालय गोहर के चुनाव बुधवार को हुए। सोसाइटी की करसोग में पांच शाखाएं हैं। चुनाव अधिकारी तुलसी राम वर्मा ने बताया कि इस बार करसोग में पहली बार निदेशक पद के लिए चुनाव हुए हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक तुलसी राम वर्मा ने बताया कि धर्मपाल पाली को 335 मत और जितेंद्र महाजन को 298 मत पड़े, जबकि एक वोट रद हुआ। इसमें धर्मपाल पाली को 37 वोटों से विजयी प्राप्त हुई।