दिनेश कुमार। करसोग
हिमाचल प्रदेश की पहली डिजिटल टोपी (ई-टोपी) के लिए करसोग के सोरता के रहने वाले ओमप्रकाश ठाकुर को युवा शक्ति युवक मंडल बडार-बकारण द्वारा सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि ओम प्रकाश द्वारा कुछ समय पूर्व ही इस अनोखी ई-टोपी का निर्माण किया गया था। यह टोपी पंखे, टॉर्च सहित कई सुविधाओं से लैस है। युवा शक्ति युवक मंडल बडार बकारण के प्रधान ओमा दत्त ने कहा कि हमें हमारी आसपास की प्रतिमाओं को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढावा देना चाहिए।
ओमप्रकाश ठाकुर ने इस सम्मान के लिए युवक मंडल बडार बकारण के प्रधान ओमा दत्त, उपप्रधान भोम राज, सचिव देवेंद्र कुमार व सदस्य उत्तम सिंह, भूपेश कुमार, कुलदीप, नेत्र सिंह, खूब राज, अमर सिंह, चेत राम, संजय कुमार का आभार व्यक्त किया।