दिनेश कुमार। करसोग
उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत ठाकुरठाणा के कमैहरी, घूर्मू व कूटकोष के जंगलों में 2-3 दिन से आग ने लगातार बुरी तरह से तांडव मचाया है। इसमें जंगल में हरे-भरे कई पेड़ जल गए हैं। साथ ही साथ कुछ लोगों का घास भी जल गया है।
हालांकि स्थानीय लोग व वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, परंतु आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। स्थानीय लोग रात भर आग बुझाते रहे, पर आग पर काबू नहीं पाया गया। वन अधिकारी करसोग ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है व मौके पर वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं।
साथ ही आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। दूसरी तरफ युवा समाजसेवी किशोरी लाल ने वन विभाग व सरकार से जल्द आग लगने के कारणों की जांच करने और मुआवजे की भी मांग की है।