दिनेश कुमार। करसोग
करसोग में एक एचआरटीसी ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई शव को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सत्यदेव (40) गांव रशोग, डाकघर चौरीधार, तहसील करसोग बतौर एचआरटीसी चालक रामपुर डिपो में कार्यरत थे व करसोग के बाजार में एक किराए के कमरे में रहते थे।
सत्यदेव की पत्नी अंजना ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6 बजे सत्यदेव अपने परिवार सहित अपने किराए के कमरे में आए व खाना खाकर सभी सो गए। सुबह 7 बजे जब अंजना ने अपने पति को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पड़ोस में दी व सत्यदेव को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टि में हृदय गति के कारण मौत लग रही है। फिलहाल इसके संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।