बीबीएन में करवाचौथ की धूम, बाजारों में दिखी रौनक, जमकर हुई खरीददारी
सुहागिनों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत
हिमाचल दस्तक, ऊमा धीमान। बीबीएन
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने वीरवार सूर्योदय से पूर्व ही तड़के सरगी खाकर व्रत शुरू किया। सरगी में मिठाई, मठ्ठी, दूध, फैनियां, नारियल पानी आदि का भोजन उपवास से पहले किया जाता है। दोपहर बाद शाम साढ़े पांच बजे महिलाओं ने करवा माता की पूजा की और कथा पढ़ी। रात्रि में चांद के दीदार के बाद व्रत खोला गया। नवविवाहित जोड़ों सहित अन्य दंपत्तियों ने तारादेवी मंदिर, न्यू नालागढ़ आदि अन्य क्षेत्रों में व्रत खोले, जहां चांद का दीदार पहले होता है।
करवा चौथ को लेकर महिलाओं ने पहले से ही खासी तैयारियां कर रखी थी और बाजार में हर किस्म की सूट के साथ मैच करने वाली चूडिय़ों की जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने हर प्रकार की चूडिय़ां सहित करवाचौथ स्पेशल कुदंद सुहाग चूड़ी, पोलकी कड़ा, रॉकऑन, बादशाह, कनेक्शन, मंगलम, सिलीगुड़ी, गठबंधन, तीसरी आंख, सितारे वाली, राधा वैली, हरे कृष्णा, मखमल आदि नामों की व अन्य फैंसी हर प्रकार की चूड़ी सहित करवा चौथ थाली और जरकन में पंजाबी परांदा व सुहाग का सामान खरीदा।
70 सालों बाद पहली बार रोहिणी नक्षत्र का योग
इस वार करवाचौथ पर 70 सालों बाद पहली बार रोहिणी नक्षत्र का योग बना है। करवाचौथ का व्रत इस बार महासंयोग लेकर आया है। 70 सालों बाद करवाचौथ में पहली बार रोहिणी नक्षत्र का योग बन रहा है। पंडित कृष्ण लाल शास्त्री ने बताया कि इस बार व्रत रखने की समय अवधि 13 घंटे 56 मिनट है। इस बार करवाचौथ इसलिए भी खास है, क्योंकि रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगलयोग बन रहा है, जो दांपत्य जीवन के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा। इस बार नवविवाहिता जोड़े व्रत का उद्यापन भी कर सकते हैं।