रामपुर बुशहर। रमेश शर्मा
महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी अस्पताल में जल्द ही आठ नए डॉक्टर्स भर्ती होंगे। खनेरी अस्पताल में काफी समय से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा होने से मरीजों को निजी क्लीनिकों में 800 रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते हैं। ऐसे में अब शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के लोग जहां निजी क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड के लिए ज्यादा पैसे खर्च करते थे उससे भी छुटकारा मिलेगा।
बता दें, कि कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छे से मिल सकें, इसलिए हिमाचल सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है। इस अस्पताल में चार जिलों शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हैं। खनेरी अस्पताल के लिए जिन डॉक्टरों को भर्ती के आदेश दिए हैं उनमें दो सर्जन, दो मेडीसीन विशेषज्ञ, दो गायनेकोलॉजिस्ट, एक एनएस थीसिया, एक रेडियोलाजिस्ट के पद शामिल हैं।