देवेंद्र गुप्ता। थुनाग
दो भाईयो के करोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री की गृह पंचायत का खुणांगी गांव पूरी तरह से बंद है। जिस गांव के फूल दिल्ली के बाजारों में महकते थे, आज वहां पर करोना के अब तक 32 मामले आने के बाद सब कुछ बंद हो गया है। आलम यह है कि अब पंचायत के प्रधान से लेकर वार्ड पंच सभी इस गांव के बाहर खड़े होकर खाने के समान से लेकर चारा और दवाइयां उपलब्ध करवा रहे है। बता दें कि इस गांव में 38 घर हैं, जिसमें 150 के करीब लोग रहते है। गांव में पोली हाउस के जरिए फूलों की खेती होती है। मगर करोना कि मार से इस बार फूलों की खेती भी चौपट हो गई। इतने में गांव में करोना का कहर टूट पड़ा। जिसकी चपेट में 32लोग आ चुके है । पूरा गांव कंटेनमेंट जोन में है। पंचायत के प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पूरी पंचायत खुणांगी को लेकर चिंता में है। पूरे गांव को जरूरी वस्तुओ से लेकर पशुओं को चारा तक उपलब्ध करवाना पड़ रहा है।