अरुण नेगी। किन्नौर
किन्नौर में पर्यटकों व बाहरी राज्यों के लोगों के आने के साथ ही फिर से कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं। जिला किन्नौर से सोमवार को 120 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट लिए थे।
इसमें 2 पर्यटकों सहित 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव निकले 2 पर्यटक बेस्ट बंगाल, 4 उत्तर प्रदेश व बिहार, 2 लुधियाना व 1 हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो का परिचालक है।