हिमाचल दस्तक। किन्नौर
किन्नौर जिले के निगुलसरी में आई आपदा का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर ने हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का भी पूरा खर्च सरकार उठाएगी। गौरतलब है कि बुधवार सुबह निगुलसरी के पास भूस्खलन होने से एचआरटीसी बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए थे।
जानकारी के अनुसार अब तक 14 शव मलबे में से निकाल लिए गए हैं और 13 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।