अरुण नेगी। किन्नौर
किन्नौर वन विभाग में टेंडरों में हो रही धांधली को लेकर किन्नौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी की अगुवाई में शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार व वन विभाग के विरुद्ध विरोध रैली निकाल कर धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
रैली व धरना के बाद उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान किन्नौर जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि भाजपा शासनकाल के दौरान वन विभाग में खुलेआम टेंडरों में भारी धांधली की जा रही है। उन्होंने कहा कि टेंडर की सूचना न सूचना पट्ट पर लगाई जाती है और न ही प्रेस में दी जाती है।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से वन विभाग के अंदर कामों की बंदरबांट हो रही है, वह बंद नहीं हुई तो किन्नौर कांग्रेस सरकार व वन विभाग के विरुद्ध विशाल जन आंदोलन करेगी।