अरुण नेगी। किन्नौर
लंबे अरसे तक सूखे के बाद किन्नौर जिला में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से किसानों व बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। बर्फबारी होने से लोकल बस रूट प्रभावित हुए हैं वहीं लंबी दूरी की बस सेवा को पोवारी से चलाया जा रहा है।
कल्पा में एक फीट, रिकांगपिओ में 3 इंच, छितकुल में डेढ़ फीट, रक्छम में एक फीट, मूरंग में 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 5 फरवरी तक हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।