अनिल सूद / नेरवा
नेरवा में नवगठित क्रांति वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक कार्य करते हुए समझ में एक मिसाल पेश कर रही है। रोनी शटाईक तथा विवेक सूद की अगवाई में सोसाइटी में अब तक करीब डेढ़ दर्जन सदस्य जुड़ चुके है। सोसाइटी के ये सदस्य अब तक नेरवा थाने के समीप और कॉलेज ग्राउंड में डेढ़ देवदार के पौधे रोपित कर चुके है। इन पौधों की देखभाल भी यही सदस्य करेंगे। इसके आलावा रविवार को सोसाइटी के सदस्यों ने कॉलेज ग्राउंड में सफाई कर करीब दस बोरे कचरे के भी इकट्ठे किए हैं। रोनी और विवेक ने बताया कि उन्हें कचरे को ठिकाने लगाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने प्रशासन के आग्रह किया है कि उन्हें कचरे को ठिकाने लगाने के लिए स्थान मुहैया करवाया जाए ताकि इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सके। सोसाइटी भविष्य में नशे की रोकथाम पर एक व्यापक अभियान संचालित करेगी।