महारल के रहने वाले हैं 1984 बैच के अधिकारी, एक साथ तीन-तीन विभागों का देखेंगे प्रभार
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। हमीरपुर : हमीरपुर की महारल ग्राम पंचायत के डेरा गांव के कुलदीप सिंह ढटवालिया को केंद्र सरकार का चीफ स्पोक्सपर्सन तैनात किया गया है। इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस के 1984 बैच के प्रथम श्रेणी के अधिकारी कुलदीप ढटवालिया को केंद्र द्वारा नए प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के पब्लिसिटी बिंग में तैनाती दी गई है।
कुलदीप सिंह ढटवालिया जो डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड रिसर्च मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉड कास्टिंग का कार्यभार देख रहे थे, वे इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इस तरह तीन-तीन अहम विभागों का प्रभार देखने वाले कुलदीप सिंह ढटवालिया ने अपनी हिमाचली प्रतिभा को साबित करते हुए दिल्ली दरबार में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कुलदीप कुमार बचपन से ही मेहनती का कुशाग्र, बुद्धि के छात्र रहे हैं। आज भी जब कभी फुर्सत का कोई समय मिलता है तो वे पने गांव में समय बिताना पसंद करते हैं।
ढटवालिया की उपलब्धियों पर न केवल उनके परिवार व गांव को, बल्कि पूरे जिलावासियों को नाज है। कुलदीप ढटवालिया अपनी हर उपलब्धि को रूटीन ही मानते हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी हर उपलब्धि का श्रेय अपने गांव की माटी, परिवार तब के सिस्टम व समाज को देते हैं। उनका मानना है कि जीवन में हर मुश्किल कुछ न कुछ सिखाने के लिए आती है। इसलिए मुश्किलों को सहज लेना चाहिए।
हमीरपुर कॉलेज से ग्रेजुएट हैं कुलदीप
कुलदीप सिंह ढटवालिया स्व. मास्टर सूरम सिंह ढटवालिया के सबसे छोटे पुत्र हैं। उनके चार अन्य भाई सर्वोच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ढटवालिया ने हाई स्कूल महारल में प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी। 1976 में महारल के सरकारी स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद कुलदीप ढटवालिया ने 1980 में हमीरपुर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एमएससी करने के बाद 1984 में उन्होंने इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में प्रवेश किया।