हिमाचल दस्तक ब्यूरो। कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया का जड़ से सफाया करने को लेकर जिलाभर में अभियान चलाया हुआ है। अब तक कुल्लू पुलिस ने कई बड़ी चरस खेप पकड़ कर नशा माफिया पर शिकंजा कसा है।
इसी कड़ी के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के चील मोड़ पर नाका लगाया था। इसी बीच नाकाबंदी के दौरान ऋषभ कैफे के पास पैदल जरी की तरफ जा रहे जोख बहादुर (39), निवासी गांव व डाकघर धवाड, जिला आंचल रावती (नेपाल) व दिल कुमारी घर्ती (45), निवासी वार्ड नंबर 5 गांव तकसेरा, जिला रुकम, आंचल रावती (नेपाल) के कब्जे से 10.130 किलोग्राम चरस बरामद की है। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी चरस की खेप इन्होंने लाई कहां से और कहां ले जा रहे थे।