हिमाचल दस्तक। कुल्लू
पंचायत चुनावों में इस बार कांग्रेस पार्टी अनुभवी व सशक्त उम्मीदवारों को पंचायत चुनावों में उतारेगी। इतना ही नहीं पंचायत चुनावों के साथ-साथ जिला परिषद, नगर परिषद के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी के नेता एकजुट होकर अपने उम्मीदवार के लिए काम करेंगे।
यह बात शनिवार को गौड़ निवास में प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ठाकुर रामलाल ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई गई है। इसमें पंचायत स्तर के चुनावों, जिला परिषद, नगर निगम व अन्य चुनावों के लिए प्रदेश से सचिवों की ड्यूटी कुल्लू के चारों ब्लॉक स्तर पर लगाई गई है, जो कि पंचायत स्तर पर जाकर वहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर चुनावों की रणनीति तैयार करेगी और अपने उम्मीदवारों को चुनावों में उतारेगी।
रामलाल ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर कुल्लू में पार्टी द्वारा बैठक भी की गई जिसमें भी चुनावों को लेकर रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस पार्टी चुनावों में कार्य सही ढंग से नहीं पाई और इस बार चुनावों में अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी के योगदान से कार्य होगा, जिस पर पार्टी की नजर रहेगी।