हिमाचल दस्तक। कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस चरस तस्करों के खिलाफ लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। कुल्लू पुलिस ने जिला के कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डाला है। इसी कड़ी के तहत दिल्ली में हिमाचल पुलिस की ओर से अफ्रीकी मूल के नागरिक से 6 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस अभियान में दिल्ली पुलिस का भी पूरा सहयोग रहा है। 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।
हेराेइन की खेप अफगानिस्तान रूट से भारत में लाई गई थी। डीजीपी संजय कुंडू ने इस कामयाबी के लिए एसपी कुल्लू गौरव सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस नशे की जड़ों पर कड़ी चोट कर रही है। बड़े तस्करों को पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को पारला भुंतर में 2 आरोपियों से 55 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। उसी मामले की छानबीन के लिए टीम दिल्ली गई थी। इस दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। जो इस कारोबार में शामिल हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।