हिमाचल दस्तक ब्यूरो। कुल्लू
कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर के होटल व आवास के बाहर 3 दिन पहले भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया गया था। इसके विरोध में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित शनिवार को एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए, लेकिन पुलिस प्रशासन की हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने पर धरने पर बैठे लोग शनिवार को दिन ढलने के उपरांत रातभर एसपी कार्यालय के बाहर डटे रहे। दूसरे दिन रविवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। विधायक के होटल व आवास के बाहर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई न करने पर सभी में भारी रोष है।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ लोगों के राजनीतिक दबाव के चलते उल्टा उनके बेटे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई, जबकि वास्तविकता सभी जानते हैं। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को धरने को 48 घंटे हो जाएंगे। अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।