संतोष धीमान। कुल्लू
कुल्लू पुलिस से अफ्रीकी देश के 27 वर्षीय नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा हेरोइन के सप्लायरों जिसमें ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक है, जोकि दिल्ली से ऑपरेट कर रहे है।ं जिनके द्वारा हिमाचल के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे में कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा धारा 21 एनडीपीएस में दर्ज मुकदमा में हेरोइन के मुख्य सप्लायर दिल्ली में रहने वाला अफ्रीकी आइवरी कोस्ट का 27 वर्षीय नागरिक को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से करीब 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया जा रहा है। आरोपी के पास वैलिड पासपोर्ट या वीजा नहीं है, जो आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था। वहीं आरोपी के खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। बता दें कि कुल्लूू पुलिस द्वारा जुलाई 2019 से अभी तक 24 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 18 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर है, जिसमें से 15 अभी भी जेल में बंद हैं।