नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस का अभियान
हिमाचल दस्तक। कुल्लू
नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। इस कड़ी में कुल्लू पुलिस ने भेखलीधार के व्यासर में युवक द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर महिला महंतु देवी (48) के घर से 910 ग्राम बरामद की और महंतु देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 के धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक युवा द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यासर गांव की महंतु देवी के कब्जे से 910 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह कहा कि पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने क लिए कुल्लू की स्थानीय बोली में “तेरी मौती री सौऊदेबाजी बै, आसा सेबी ये ठेंगा रिहाणा, चिट्टा, अफीम, चरस, गांजा तेरा नाऊ निशाण मिटाणा” मुहिम चलाई है। जिसमें गांव-शहर से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए गुप्त सूचना एकत्र की जा रही है, और अब पुलिस घर में दबिश देकर नशा माफियों की कमर तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में नाकाबंदी व गशत के दौरान हर दिन पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है जो निरंतर जारी रहेगी।