हिमाचल दस्तक ब्यूरो। कुल्लू
कुल्लू ज़िला के भुंतर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यहां गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापा मारकर तीन युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भुंतर-कुल्लू सड़क के पास स्थित एक होटल की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। इतना ही नही यहां बाहर से युवतियों को लाकर गलत काम करवाया जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इस धंधे का पर्दाफाश करने का प्लान बनाया।
मंगलवार को कुछ पुलिस कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवतियों को होटल से पकड़ लिया। ये सभी युवतियां बाहरी राज्यों की रहने वाली हैं जिनके खिलाफ पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है।
उधर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि होटल संचालक द्वारा अन्य राज्यों की युवतियों को यहां बुलाया जाता था और उनसे देह व्यापार करवाया जाता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।