अभिनव कौशल। कुल्लू
इन दिनों कुल्लू के शहरी क्षेत्र की अधिकतर सड़कों पर बेसहारा पशुओं ने डेरा जमा रखा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कुल्लू के कई स्थानों पर बैलों ने आतंक मचा रखा है।
बैल आए दिन राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर रहे हैं। कई बार ये बैल गाड़ियों को टक्कर मारकर काफी उत्पात भी मचा चुके हैं। ऐसा ही एक बैल का हुड़दंग एक बार फिर देखने को मिला, जब उसने सड़क किनारे खड़ी बाइक को इधर-उधर पटककर तोड़ डाला। गौर हो कि कुछ दिन पहले भी एक बैल द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला समने आया था।
बैल के टक्कर मारने से उक्त व्यक्ति के दोनों हाथ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जाए और उन्हें बैलों के इस आतंक से मुक्त करवाया जाए, ताकि कुल्लू शहर की सड़कों पर वे चैन से घूम सकें।
उधर, कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि समस्या हमारे ध्यान में है। शहर की सभी गौशालाएं भर चुकी हैं। हम नई गौशालाएं बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। इसके लिए जमीन भी तलाशी जा रही है। जमीन मिलते ही गौशाला का निर्माण किया जाएगा। शहरवासियों को जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा।