विनोद खाची। कुमारसैन
सेब उत्पादक क्षेत्रों में फ्लॉवरिंग का दौर शुरू हो गया है । कुमारसैन के प्रगतिशील बागवान प्रमोद चौहान ने बागवानों से अपील की है कि इन दिनों फ्लॉवरिंग के दौरान कई दवाई कम्पनियां तरह तरह के स्प्रे की दवाई के प्रोडेक्ट बाजार में उतार रहे है । उन्होंने कहा इन कंपनियों के बहकावे में न आए और बागवानी विभाग द्वारा प्रमाणित शेड्यूल के मुताबिक ही अपने सेब के बगीचों में दवाइयों की स्प्रे करें।
उन्होंने कहा कि अच्छी फ्रूट के लिए परागन किस्मों का होना जरूरी है । जिसमें 30 फीसदी से 50 फीसदी तक परागन किस्मों का होना जरूरी है। प्रगतिशील बागवान प्रमोद चौहान ने बताया कि सेब कि अच्छी फसल के लिए फ्लॉवरिंग के दौरान मधुमक्खियों का होना भी जरूरी है और बागवान अपने सेब के बगीचों में परागन किस्मों के पौधों से फूल की टहनियां काट कर इनको मुख्य पौधे में उपयुक्त स्थान पर लटका दे ।