ललित ठाकुर। पधर
उपमंडल पधर में भी अब कोरोना ने दस्तक दे ही है। ग्राम पंचायत कुन्नू के गांव चेली का एक 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
युवक बीएसएफ में कार्यरत है। हाल ही में छत्तीसगढ़ से छुट्टी लेकर घर आया था और अपने घर में क्वारंटीन था। 22 जुलाई को पधर अस्पताल में इसका कोविड-19 का टेस्ट लिया गया था। इसकी शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ट्रैवलर हिस्ट्री में वह अपने अन्य साथियों के साथ किराये की गाड़ी में 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ से चला था और 13 जुलाई को अपने गांव चेली पहुंचा था।
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रसाशन ने कुन्नू पंचायत के वार्ड चेली-2 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और साथ लगते अन्य वार्डों में चेली एक, सिंगारी, नारला वन के रोपी गांव को बफर जोन घोषित किया गया है। युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जोगिंद्रनगर में क्वारंटीन किया जाएगा।