पवन कुमार। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बिनसन धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्रिकांड में फैक्ट्री में कार्यरत एक कामगार की दम घुटने से मौत हो गई। इस अग्रिकांड में एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जबकि फायर ऑफिसर बद्दी कुलदीप सिंह व उनकी टीम ने अपनी जान पर खेलकर अंदर फंसे दो कर्मियों को बचाया। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए मौके पर अग्रिशमन विभाग की बद्दी से दो, नालागढ़ से एक व वर्धमान समूह से एक गाड़ी को बुलाया गया। इस भीषण अग्रिकांड में फैक्ट्री में कार्यरत कामगार प्रेम मरांडी निवासी झाडखंड की मौत हुई है। वहीं कच्चे माल के कक्ष में फंसे दो मजदूरों वन माली मुर्मू व कालीचरण मुर्मू निवासी झारखंड को विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके मौत के मुंह से बाहर निकाला। आग लगने से एक करोड़ रुपये के नुकसान की आंशका है, वहीं 10 करोड़ की संपति बचा ली गई। फायर ब्रिगेड के अलावा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग भड़, उस समय फैक्ट्री में उत्यादन का काम चल रहा था। कंपनी प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड, स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचित किया। फायर ऑफिसर बद्दी कुलदीप सिंह ठाकुर व डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अग्रिकांड में फंसे तीन मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी बददी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।