राजीव भनोट। ऊना
लाडली रक्षक द्वारा अम्ब उपमंडल के अंदौरा क्षेत्र में शहीदी दिवस मनाया गया तथा पुलवामा में शहीद हुए सेनानायकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस उपलक्ष्य पर लाडली रक्षक संस्था ने क्षेत्र के सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों जिसमें कैप्टेन राजेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर विजय कुमार, सूबेदार मेजर राजकुमार, सूबेदार अब्दुल गफ्फूर, हवलदार नवीन कुमार, हवलदार एन के शर्मा को अवार्ड और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा बच्चों ने देशभक्ति के गाने गाए।
लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने कहा कि सरहदों पर तैनात हमारे जाबांज सेनानायकों की कुरवानियों को भुलाया नहीं जा सकता। आज हम स्वतंत्रता से घूम सकते, सुरक्षित हैं तो इन्ही सूरमाओं की बजह से। इसके बाद प्रेम का संदेश देते हुए बच्चों को मिठाईयां और गेंदें बांटी गयीं। लाडली रक्षक संस्था की तरफ से उपस्थित रहे लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल, उपाध्यक्ष ऋतू सिंह, मुख्य सलाहकार सीमा शर्मा, ,रीना कुमारी, बेगम रुखसाना,काजल बन्याल,नंदिनी जम्वाल उपस्थित रहे।