विनोद ठाकुर। भरमौर
खड़ामुख-होली सड़क मार्ग की चौड़ाई के लिए मनमाने ढंग से की जा रही ब्लास्टिंग से यहां के पहाड़ जर्जर हो चुके हैं। नतीजतन यहां कब कौन सा पहाड़ दरक जाए, कोई नहीं कह सकता।
बुधवार रात को भी गरोला के पास भूस्खलन के चलते भारी मलबा खड़ामुख-होली सड़क मार्ग पर आ गिरा। इससे वीरवार सुबह ही इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई। बुधवार रात करीब 10 बजे से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। बावजूद इसके सुबह के समय यहां पर सड़क बहाली का काम आरंभ हो पाया।
उधर विभाग की लापरवाही का आलम यह है सड़क मार्ग खोलने की कवायद रात में शुरू करना तो बहुत दूर की बात वीरवार की सुबह भी बहुत देर से शुरू किया गया। इसके चलते स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष देखा गया।
वहीं कोरोना संकट के बीच आपात स्थिति में रात को ही किसी वाहन या एंबुलेंस को चंबा की ओर जाना होता तो शायद ही वह पहुंच पाता। बहरहाल विभाग ने सड़क मार्ग बहाल करने की कवायद शुरू कर दी है।